बिहार

bihar

लोहिया चक्रपथ

ETV Bharat / videos

Patna News: मुख्यमंत्री ने लोहिया पथ चक्र का किया उद्घाटन, हड़ताली मोड़ पर जाम से मिलेगी मुक्ति - लोहिया पथ चक्र

By

Published : Aug 14, 2023, 8:20 PM IST

पटनाः पटनावासियों के लिए लोहिया पथ चक्र खोल दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोमवार को लोहिया चक्रपथ का उद्घाटन किया. बता दें कि राजधानी पटना में लोगों को हमेश जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता था. बोरिंग रोड और हड़ताली मोड़ का इलाके में अक्सर जाम लगा रहता था. जाम से मुक्ति के लिए बिहार सरकार की ओर से लोहिया चक्रपथ के निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. लोहिया पथ चक्र 2 महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों और वाणिज्यिक परिसरों से घिरे बेली रोड के यातायात के समस्या को कम करने में मददगार साबित होगा. हड़ताली मोड़ पर लोगों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी. तीसरे चरण में लोहिया पथ चक्र को बोरिंग रोड से जोड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में यह पहला कॉन्सेप्ट है जिसे हमने लोहिया चक्र पथ का नाम दिया है. निचले हिस्से को नेहरू पथ का नाम दिया गया है. जल्द ही तीसरा फेज का काम पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details