पूर्णिया में 58 सालों से छठ करती हैं महिला छठव्रती, 48 सूप के साथ देती हैं अर्घ्य - Chhath Puja 2022
बिहार के पूर्णिया में भी छठ महापर्व (Chhath Mahaparv in Bihar) धूमधाम से मनाया गया. आज छठ महापर्व उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त हुआ है. जिले की उषा देवी इस महापर्व को पिछले 58 वर्षों से करती आ रही हैं. वह लगभग 48 सूप के साथ हर साल इस पर्व को मनाती हैं, जिसमें उनका साथ देने पूरा परिवार दूर-दूर से पूर्णिया पहुंचता है. उषा देवी की उम्र लगभग 80 वर्ष होने जा रही है, इसके बावजूद वह इस व्रत को काफी श्रद्धा पूर्वक करती हैं. पिछले कुछ वर्षों से अपनी मां के साथ तीनों बेटियां भी व्रत करती हैं. सभी बेटियां इस खास मौके पर अलग-अलग शहरों से अपने मायके आती हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST