बिहार

bihar

महापर्व छठ

ETV Bharat / videos

लोक आस्था के महान पर्व छठ की झांकी से छात्राओं ने दी अनूठी प्रस्तुति, देखिए मंत्रमुग्ध करने वाला VIDEO

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2023, 2:40 PM IST

रोहतासः लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सभी जगहों पर अब तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में रोहतास के डेहरी स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय शिवगंज डेहरी के छात्राओं ने लोक आस्था के महान पर्व छठ व्रत का झांकी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. दअरसल महापर्व की बेहतर प्रस्तुति के लिए छात्रों ने भरपूर तैयारी की इस क्रम में छठ के महानतम प्रसाद ठेकुआ को भी बच्चियों ने विद्यालय में बनाया तथा सूर्य की उपासना की. छात्रों में इस तरह की गतिविधि ने जोश भरने का कार्य किया. आस्था के इस त्यौहार में छात्राओं ने सुबह से ही उपवास कर रखी थी अर्ध्य देने के पश्चात ही छात्राओं ने अन्न ग्रहण किया।प्रसाद के रूप में पारंपरिक ठेकुआ केला सिंघाड़ा नारियल अमरूद से सूप को सजाया फिर अर्घ्य भी दिया. सूर्य की उपासना और सूर्य की नमस्कार मात्र से कई बीमारियां दूर होती है। आस्था का पर्व यह सभी धर्म के अनुयायियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ने में अपनी अहम भूमिका को निभाते है. हम प्रतिदिन अपने मन को स्वच्छ कर अपनी घरों तथा आसपास की जगह को स्वच्छ रखे तो यह पृथ्वी प्रदूषण से मुक्त हो जाएगी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया की लोक आस्था का पर्व महान छठ व्रत स्वच्छता का प्रतीक है क्योंकि इसमें जगह की सफाई नहीं बल्कि हृदय की भी सफाई हो जाती है. स्वच्छता अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा होने में महान पर्व छठ व्रत अहम भूमिका को निभाते हैं. 
 

ये भी पढ़ेंःChhath Puja 2023: छठ के लिए घर आने की जद्दोजहद, ट्रेनों में सीट फुल, सुनिये बिहार के लोगों का दर्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details