बिहार

bihar

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, खरना के शुरू हुआ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 19, 2023, 7:39 AM IST

पटना: लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ 17 नवंबर से शुरू हो गया है. महापर्व के दूसरे दिन छठी मइया के लिए प्रसाद तैयार किया गया, जिसे खरना कहा जाता है. चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व के अलग-अलग दिन का खास महत्व है. छठ की शुरुआत नहाए खाए से होती है. खरना का जो प्रसाद तैयार होता है उसके लिए पहले गेहूं को अच्छे से धोकर पिसवाया जाता है. छठ व्रत करने वाले लोग दिनभर उपवास रख कर गंगाजल लाकर खरना का प्रसाद तैयार करते हैं. खरना का प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर तैयार किया जाता है. आम की लकड़ी से छठी मैया का प्रसाद बनाया जाता है. प्रसाद में गुरु और चावल का खीर और आटे की रोटी बनाई जाती है. छत व्रत में घर के सदस्य प्रसाद बनाने में मदद करते हैं. जो भी लोग प्रसाद बनाने में मदद करते है वो स्नान करके ही प्रसाद तैयार करते हैं, उपवास रखते हैं. मिट्टी के चूल्हे पर बने प्रसाद का भोग लगाया गया. चावल का बनी खीर, रोटी और केला छठी मइया को अर्पण किया गया और सभी घर के सदस्य हवन पूजा करके छठी मइया का आशीर्वाद लेते हैं. छठ व्रती निभा देवी ने कहा कि छठ महापर्व करने से सुख और शांति मिलता है. 
 

इसे भी पढ़ेंः दुल्हन की तरह सजकर तैयार हुआ पटना का गंगा घाट, व्रतियों के लिए की गई है शानदार व्यवस्था

इसे भी पढ़ेंः जानें क्यों बंद कमरे में व्रती करते हैं खरना, क्या है शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023 : कौन कहता है छठ सिर्फ हिन्दुओं का पर्व है, मुस्लिम महिलाओं की आस्था और समर्पण देख आप भी हो जाएंगे मुग्ध

इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2023 : छठ पूजा की सामग्रियों में एक है अरता पात, जानिए क्यों इसका निर्माण धार्मिक सद्भावना की मिसाल मानी जाती है

इसे भी पढ़ेंः छठ की बहुत याद आ रही है, 'आना चाहते हैं बिहार लेकिन मजबूरी ने हमें रोक रखा
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details