बेतिया में धूमधाम से छठी मईया को दिया पहला अर्घ्य, सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा होगा संपन्न
Published : Nov 19, 2023, 5:11 PM IST
बेतिया: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बेतिया में धूम मची हुई है. रविवार की शाम पहला अर्घ्य दिया गया. बेतिया के सागर पोखरा, दुर्गाबाग, संतघाट और उतरवारी पोखरा पूरी तरह सजाया गया. छठ पूजा 2023 को लेकर पूरे उत्साह के साथ शाम में लोग घाट पहुंचे. छठ व्रती पानी में खड़े होकर नारियल लिए सूर्य की उपासना की. सूर्यास्त का समय होते ही डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. जिले के के सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही. छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये. छठ घाटों पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की बोटों से छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा हैं. बेतिया के सभी घाटों पर पुलिस की पैनी नजर है. पहला अर्घ्य देने के बाद लोग सोमवार की तैयारी के लिए जुट गए हैं. सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा संपन्न हो जाएगा. मान्यता के अनुसार कोई भी व्यक्ति पूरे श्रद्धा भाव से व्रतकर सूर्य देव की उपासना करता है और अर्घ्य देता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. उसके कई जन्मों के पाप धुल जाते हैं. सूर्योपासना का यह पावन पर्व छठ लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते है. छठ महापर्व का मुख्य प्रसाद ठेकुआ होता है. इसके साथ फल भी चढाया जाता है. शहर से लेकर गांव तक छठी मईया की गीत गूंज रही है.