बक्सर में घाटों पर उमड़ी लोगों की भीड़, भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ हुआ छठ पूजा का समापन - बक्सर न्यूज
Published : Nov 20, 2023, 9:13 AM IST
बक्सर: बिहार के बक्सर में चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ का शांतिपूर्ण माहौल में समापन हुआ. नहाए खाए के साथ 17 नंवबर से इस चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व की शुरुआत हुई थी. उत्तरायणी गंगा की तट पर उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर 36 घंटे के निर्जला व्रत को तोड़ा गया. कुशल आयोजन के लिए व्रतियों ने प्रशासन को धन्यवाद दिया. इस दौरान छठ व्रतियों ने कुशल आयोजन के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियो को बधाई दी है. इस चार दिवसीय महाव्रत के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर परिषद के द्वारा कुशल रणनीति तैयार की गई थी. गंगा घाट से लेकर चौक चौराहे तक कुल 450 जवानों के अलावे 200 मजिस्ट्रेट, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, 36 पेट्रोलिंग बोट, मेडिकल टीम को लगाया गया था. जिनके कुशल रणनीति में चार दिवसीय महापर्व का समापन हुआ. गौररलब हो कि बक्सर जिला प्रशासन के इस कुशल आयोजन के लिए लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि इससे पहले कभी भी इस तरह की बेहतर व्यवस्था नहीं देखने को मिली थी. छठ घाटों पर सुरक्षा के अच्छे इंतजाम के साथ ही व्रतियों ने अर्घ्य दिया और अपने घर वापस लोट गए. अब 36 घंटे बाद छठ व्रति अन्न और जल ग्रहण करेंगे.
ये भी पढ़ें:
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ आज महापर्व छठ का समापन, जानें अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त
अपने आवास पर CM नीतीश कुमार ने दिया अर्घ्य, भाभी और बहन कर रही छठ पूजा
छठ की बहुत याद आ रही है, 'आना चाहते हैं बिहार लेकिन मजबूरी ने हमें रोक रखा