Anand Mohan Release: 'पिता जी की रिहाई से बहुत खुशी है' रिहाई पर आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद
पटनाःआनंद मोहन की रिहाई को लेकर उनके बेटे चेतन आनंद की प्रतिक्रिया सामने आया है. उन्होंने कहा कि पिता जी बाहर आ रहे हैं, इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकता है. काफी समय दूर रहे, अब बाहर आ रहे, यह काफी अच्छा है. मैं इसके लिए बिहार सरकार और कोर्ट को धन्यवाद देता हूं कि सभी के सहयोग से यह काम हुआ है. पिता जी और सीएम नीतीश कुमार की पुरानी दोस्ती रही है. कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. उनलोगों का काम है विरोध करने का करते रहें. बचपन में पिता साथ नही थे? इस सवालों के जबाव पर उन्होंने कहा कि हर बेटा का सपना रहता है कि पिता उसके साथ रहें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब शादी में पिताजी हैं, इसके लिए काफी खुशी है. बिहार सरकार के प्रयास ये अब पापा बाहर आ रहे हैं. यह एक खुशी का माहौल है. बता दें कि चेतन आनंद शिवहर से RJD विधायक हैं.