Bihar Politics: जब राजीव प्रताप रूडी की जुबान फिसली, फिर विपक्ष को लेकर कही ये बात - बिहार में बड़ा परिवर्तन
पटना : छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी की बोलते-बोलते जुबान फिसल गई. उन्होंने 2024 में तीसरी बार की जगह '2014 में फिर से नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे ही' कह दिए. उन्होंने कहा की 2025 में बिहार में बड़ा परिवर्तन होने वाला है, 70 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है. इस परिवर्तन का नेतृत्व राजीव प्रताप रूडी करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कई राजनीतिक मुद्दों को भी रखा. पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने सभी से 2025 के परिवर्तन में सहयोग की अपील की. रूडी आज मढ़ौरा बुनियाद केंद्र परिसर में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में आए थे. इस दौरान उन्होंने भारत सरकार की योजना के तहत 342 दिव्यांग जनों के बीच 400 सहायक उपकरण वितरण किया. वहीं इससे पहले उन्होंने हरी ट्रेनों के ठहराव के लिए भी उद्घाटन किया. राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि वो बिहार को बदलकर रख देंगे.