मुजफ्फरपुर में दाता हजरत कंबल शाह के मजार पर की गयी चादरपोशी, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी लिया हिस्सा - बिहार न्यूज
मुजफ्फरपुर में दाता हजरत कंबल शाह के मजार पर चादरपोशी शनिवार को चादरपोशी (Chaadaraposhee On Daata Hajarat Kambal shah Majar In Muzaffarpur) किया गया. कार्यक्रम में बैंड बाजे के साथ एसएसपी जयंतकान्त, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान सहित कई पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी, शांति समिति के सदस्यों के अलावा आम लोगों ने हिस्सा लिया. देखें वीडियो-
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST