बिहार

bihar

चंद्रयान 3 की कामयाबी को लेकर जश्न

ETV Bharat / videos

Patna News : चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर जश्न का माहौल, देखें वीडियो... - चंद्रयान 3 की साॅफ्ट लैंडिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2023, 6:10 PM IST

पटना :कुछ ही देर में चांद की सतह पर चंद्रयान -3 लैंड करेगा. इसको लेकर पूरे देश में उत्साह है. लोगों को इंतजार है उस पल का जब चंद्रमा से यह खुशखबरी आएगी कि वहां भारत का तिरंगा फहरा दिया गया है. पटना में भी इस मिशन की कामयाबी को लेकर लोगों में उत्साह है. लोग सफलता के जश्न की तैयारी में लगे हुए हैं. लोग अलग-अलग तरीके से इस उत्साह को प्रकट कर रहे हैं. पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय में इसको लेकर जश्न मनाया जा रहा है, यह दुआ की जा रही है कि चंद्रयान 3 सुरक्षित चंद्रमा की सतह पर उतरे और वहां से शुभ संदेश भेजें कि भारत ने इस मिशन को फतह कर लिया है. आरएलजेपी के कार्यकर्ता आतिशबाजी कर रहे हैं. मिठाइयां बांट रहे हैं. अपने हाथ में पोस्टर लेकर चंद्रयान-3 की सुरक्षित लैंडिंग की दुआ कर रहे हैं. उन्हें अपने देश के वैज्ञानिकों पर पूरा विश्वास है वह कहते हैं कि यह मिशन नहीं इमोशन है और इस पल को यादगार बनाया जा रहा है. उन्हें पूरा विश्वास है कि यह मिशन कामयाब होगा. हमारे संवाददाता बृजम पांडे ने इस मौके का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details