Vaishali News : जनप्रतिनिधियों के बीच मारपीट का CCTV वीडियो, देखें कैसे चले लाठी डंडे
वैशाली:बिहार के वैशाली में बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर से मारपीट का एक जबरदस्त वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कुछ लोग हाथ में लाठी डंडे लिए हुए एक घर में जाते हैं और वहां से एक शख्स को खींचकर बाहर लाते हैं. फिर उसकी जमकर पिटाई की जाती है. मजेदार बात यह है कि मारपीट करने वाले दोनों ही पक्ष जनप्रतिनिधि हैं. एक पक्ष मुखिया पति है तो दूसरा वार्ड सदस्य पति है. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. रहीमापुर पंचायत के मुखिया पति मिलन कुमार का आरोप है कि उनके भतीजे से चुनाव लड़ने के दौरान 25 हजार रुपया उधार लिया गया था जिसकी मांग करने पर उसके साथ मारपीट किया गया है. जबकि वार्ड सदस्य पति ललन सिंह का आरोप है कि गौशाला और शौचालय निर्माण के नाम पर 20, 20 हजार रुपये की वसूली की जा रही थी. साथ ही निर्माण में खराब सीमेंट और खड़ा बालू का प्रयोग किया जा रहा था जिसका विरोध करने पर मुखिया पति मिलन सिंह अपने गुर्गो के साथ घर पर आए और मारपीट किया. वहीं वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले को देख रही है.