Must Watch :मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर आग का गोला बनी कार, कार सवार लोगों ने भागकर बचाई जान - खबरा स्थित शिव मंदिर
Published : Aug 25, 2023, 8:09 PM IST
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में NH-28 स्थित खबरा स्थित शिव मंदिर के पास उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक पटना नंबर की कर में अचानक आग लग गई. हालांकि कार सवार किसी तरह से निकालकर जान बचाने में कामयाब रहे. वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर हल्की बारिश के बीच कर धू-धू कर जलने लगी. कार में आग लगती देख कुछ देर के लिए सड़क पर ट्रैफिक रुक गया. लोग अपनी-अपनी गाड़ियों को सुरक्षित जगह लगाने में जुट गए. वहीं मौके पर सूचना के बाद पहुंची सदर थाना की पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. तब तक पूरी कार जल कर खाक हो गई. हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है. प्रथम दृश्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर सदर थानेदार इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि NH-28 के खबरा स्थित शिव मंदिर के समीप एक कार में आग लगी है. मौके पर पुलिस की टीम और अग्निशमन विभाग की टीम पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है.