Patna Road Accident: छत्तीसगढ़ से पटना आ रही यात्री बस नौबतपुर में दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री जख्मी
पटनाःबिहार के पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के विक्रम मोड़ के पास अहले सुबह तकरीबन 3-4 बजे के आसपास छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से पटना आ रही यात्री बस अचानक पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमें कई यात्री बुरी तरह घायल हो गए. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में सभी घायल यात्रियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से सभी को पटना एम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के अंबिकापुर से हर रोज पटना के बीच यात्री बस सेवा है. जो नौबतपुर इलाके से होते हुए पटना जाया करती है, लेकिन शनिवार की अहले सुबह तेज रफ्तार के कारण बस के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और बस विक्रम मोड़ के पास सड़क किनारे पेड़ से टक्करा गई. इस घटना में तकरीबन चालक सहित 18 यात्री जख्मी बताए जा रहे हैं. जिसमे बस का चालक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज पटना एम्स में चल रहा है. वहीं, इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि थानाक्षेत्र के विक्रम मोड़ के पास शनिवार की अहले सुबह एक यात्री बस का पेड़ से टक्कर हो गया, जिसमें तकरीबन 18 लोग जख्मी हुए थे. फिलहाल सभी घायलों को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है और इलाज चल रहा है.