बिहार

bihar

बसपा बिहार प्रभारी अनिल कुमार.

ETV Bharat / videos

Bihar Politics: 'सभी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी खड़ा करेगी बसपा', बिहार प्रभारी ने कहा

By

Published : Jun 24, 2023, 10:58 PM IST

मोतिहारीःलोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी पार्टियां चुवावी मुड में है. बहुजन समाज पार्टी ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. बसपा के पूर्वी चंपारण जिला इकाई के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया. मोतिहारी स्थित नगर भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अनिल कुमार ने बताया कि बहन मायावती ने देश के सभी लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय लिया है. विपक्षी एकता की बैठक में मायावती को नहीं बुलाये जाने पर कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक राष्ट्रीय दल है. नीतीश कुमार बुलाये या नहीं बुलाये यह मायने नहीं रखता है. लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार में दलितों, शोषितों और वंचितों का घोर अपमान किया है. इस बैठक के शुरू होने से पहले संतोष मांझी को मंत्रीमंडल से हटाया गया और जीतन राम मांझी को महागठबंधन से निकाला गया. मायावती को एकबार भी नहीं पूछा गया. यह दलितों का अपमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details