BPSC Teacher Exam : शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीएम ऑफिस में किया हंगामा, बायोमेट्रिक अटेंडेंस में लापरवाही का आरोप - बायोमेट्रिक अटेंडेंस में लापरवाही का आरोप
Published : Aug 24, 2023, 10:22 PM IST
भोजपुर: बिहार में बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन पहली और दूसरी पाली की परीक्षा संपन्न हो गयी है. आरा में पहली पाली की परीक्षा देने वाले शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर लिए जाने वाले बायोमैट्रिक अटेंडेंस में गड़बड़ी को लेकर जमकर हंगामा किया. जहां भारी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी आरा समाहरणालय पहुंचे और परीक्षा केंद्र पर बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं लिए जाने की शिकायत अधिकारियों से की. समाहाणलय पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों के हंगामे को देख मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इधर हंगामा कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों की माने तो महाराजा कॉलेज, एसबीएस स्कूल सहित कई परीक्षा सेंटर पर बीपीएससी द्वारा जारी किए गए बायोमेट्रिक अटेंडेंस में गड़बड़ी देखने को मिली है. परीक्षा हॉल में परीक्षा दे रहे कुछ अभ्यर्थियों का ही बायोमैट्रिक अटेंडेंस लिया गया. जबकि भारी संख्या में परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं लिया गया है. जिससे हम लोगों को संदेह है कि बीपीएससी परीक्षा में धांधली कर हमारे अटेंडेंस नहीं दिखा कर पात्रता को रद्द कर दी जाएगी. इसके लिए हम सभी शिक्षक अभ्यर्थी समाहरणालय पहुंचे हैं और अधिकारियों के सामने अपनी बात को रखें है. जबकि अभ्यर्थियों के हंगामे और परीक्षा केंद्र पर बायोमैट्रिक अटेंडेंस को लेकर भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि कुछ एक जगहों पर डिजिटल बायोमेट्रिक अटेंडेंस में टेक्निकल फाल्ट की वजह से अभ्यर्थियों का उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाया है.