Ugratara Mahotsav In Saharsa : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अल्ताफ राजा ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध, उग्रतारा महोत्सव में बांधा समा - उग्रतारा महोत्सव में सिंगर अल्ताफ राजा
Published : Oct 18, 2023, 11:04 AM IST
|Updated : Oct 18, 2023, 11:34 AM IST
सहरसा:बिहार के सहरसा मेंउग्रतारा महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के अलावे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अल्ताफ राजा ने अपनी गायिकी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. सहरसा के महिषी में उग्रतारा महोत्सव का आयोजन किया गया है. जहां स्थानीय और बाहर के जिले से आये कलाकारों ने कमाल की प्रस्तुति दी. समूहगान, कत्थक नृत्य के माध्यम से शिव महिमा की प्रस्तुति के अलावे पर्यटक विभाग व आकाशवाणी दरभंगा के कलाकारों ने अपनी कला का जलवा बिखेरा. वहीं बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अल्ताफ राजा की प्रस्तुति हुई. मंच पर पहुंचे बॉलीवुड सिंगर अल्ताफ राजा ने आवारा हवा का झोका हूं... से कार्यक्रम की शुरुआत की, फिर तुम तो ठहरे परदेसी गाने के साथ कार्यक्रम को सम्पन्न किया. बीच में उन्होंने एक से बढ़कर एक सूफी और गजल की प्रस्तुति दी. श्रोता उनकी गीतों पर झूमते नजर आए. एक से बढ़कर एक गाने और शायरी सुनकर तालियों कि गर्गाराहाट से मैदान गूंजता रहा, जबकि अंतिम समय तक प्रशासनिक अधिकारीयों सहित दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया गया. अल्ताफ हुसैन ने बातचीत में बताया कि जब भी वह बिहार आते है उन्हें भरपूर प्यार व सम्मान मिलता है. उन्होंने कहा कि फिल्मों में कितना गाने गाए उसकी गिनती नहीं करता. वहीं उनके द्वारा गाये हुये गीत गुनगुनाने को कहा तो उन्होंने तुम तो ठहरे परदेसी गाकर अपनी बात खत्म की. बुधवार को बॉलीवुड के नामचीन कलाकार जॉय मुखर्जी की प्रस्तुति के साथ महोत्सव को सम्पन्न कर दिया जाएगा