Bad Boy Film: फिल्म के प्रमोशन के लिए मिथुन चक्रवर्ती के पुत्र पहुंचे पटना, लोगों को खूब झुमाया - Bihar News
पटनाः बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Bollywood actor Mithun Chakraborty) के बेटे नमाशी चक्रवर्ती और अभिनेत्री अमरीन आज बैड बॉय (Bad Boy Film) के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे. पटना जंक्शन के समीप वीणा सिनेमा में पहुंचे बैड बॉय के अभिनेता और अभिनेत्री ने भोजपुरी भाषा में का हाल बा कहकर बैड बॉय के गाना पर खूब झूमे और लोगों को भी झुमाया. बता दें कि बैड बॉय में नामाशी चक्रवर्ती और अमरीन अपने फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियों में है. बैड बॉय का ट्रेलर रिलीज किया गया. मौजूद लोगों ने फिल्म का गाना और ट्रेलर को देख खूब तालियां बजाया. इस मौके पर ईटीवी भारत से नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि बैड बॉय का ट्रेलर रिलीज किया गया है. 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में इसे रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को देखकर प्यार और दुलार दें. उन्होंने कहा कि बिहार में पहली बार आया हूं और बिहारा आकर मुझे काफी खुशी मिल रही है.