नंदकिशोर यादव के आवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न, जमकर की आतिशबाजी - ETV Bharat News
Published : Dec 3, 2023, 8:24 PM IST
पटना : बिहार की राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीन राज्यों में भाजपा की प्रचण्ड जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जिस तरह से भाजपा की प्रचंड जीत हुई है. इस जीत का जश्न भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सभी जगह धूमधाम से मनाया. उसी कड़ी में पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव के आवास पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखा छोड़े तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. यहां कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धूम मची है. आज विधानसभा चुनाव में भी मोदी का मैजिक सफल हो गया. यहां तीन राज्यों में भाजपा की जोरदार जीत सुनिश्चित हुई है. पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव के आवास पर भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा और व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन कुमार रिंकू ने खुशी मनाते हुए कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है. जहां उन्होंने भाजपा पर भरोसा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत किया है. आज सभी जगह भाजपा कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे हैं. प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है. यह सुशासन की जीत है. यह नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व की जीत है.यह तो सिर्फ आगाज है. 2024 में फिर से पूरे देश में प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगा. वहीं नितिन कुमार रिंकू ने कहा कि नरेंद्र मोदी की नीति, नीयत और जनता का उनके प्रति विश्वास की जीत है. चारो ओर बीजेपी का डंका बज रहा है.
ये भी पढ़ें : 3 राज्यों के विधानसभा में बीजेपी की शानदार जीत, जश्न में डूबा बिहार BJP कार्यालय, कार्यकर्ताओं ने मनाई दीपावली