बिहार

bihar

सहरसा में बीजेपी समर्थकों ने मनाया जश्न

ETV Bharat / videos

सहरसा में बीजेपी समर्थकों ने मनाई होली-दिवाली, एक दूसरे को दी जीत की बधाई - BJP supporters celebrated victory

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 3, 2023, 5:14 PM IST

पटना:चार राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद तीन राज्यों में बीजेपी को बढ़त प्राप्त होने की सूचना मिलते ही सहरसा में बीजेपी समर्थकों ने जमकर जश्न मनाते हुए एक साथ होली दिवाली मनाई. सहरसा के शंकर चौक में बीजेपी विधायक डॉ आलोक रंजन के नेतृत्व में बीजेपी समर्थकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं पटाखा फोड़कर जश्न मनाया. दरअसल चार राज्यों में हुए चुनाव परिणाम की घोषणा आज हुई. जिसमें तीन राज्यों में बीजेपी ने बढ़त प्राप्त कर परचम लहराया, इससे उत्साहित होकर बीजेपी समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया. मौके पर मौजूद बीजेपी विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि आज के चुनाव परिणाम में बीजेपी ने तीन राज्यों में बढ़त बना ली है. जो साबित करता है कि देश में नरेंद्र मोदी का जादू चला है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा का चुनाव प्रचंड बहुमत से जीतेंगे और तीसरी बार हैट्रिक के साथ पीएम मोदी ही देश की बागडोर संभालेंगे. साथ ही बिहार में भी 2025 के चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी और सरकार बनायेगी. सभी लोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के रूप में देख रहे थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि इसका प्रभाव देश के राजनीति पर क्या पड़ता है.

ये भी पढ़ें

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना अपडेट के लिए बने रहिए ईटीवी भारत के साथ

विधानसभा चुनाव परिणाम : अश्विनी वैष्णव बोले- पीएम मोदी एमपी के मन में हैं

'जादूगर' के 'जादू' से आजाद हो गई राजस्थान की जनता: गजेंद्र सिंह शेखावत

ABOUT THE AUTHOR

...view details