Nitish Rahul meeting: 'भाजपा के खिलाफ कोई गठबंधन संभव नहीं'..BJP ने विपक्षी एकजुटता पर किया तंज - Nitish Kumar met Rahul Gandhi in Delhi
पटना: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में बेचैनी दिखने लगी है. गठबंधन को आकार देने में नेता जुट गए हैं. नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से आज मुलाकात की है. मुलाकात को लेकर सियासत शुरू हो गई है. विपक्ष को एकजुट करने की कवायद एक बार उस फिर शुरू हुई है. राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ गठबंधन तैयार करने के लिए दिल्ली में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी से मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा की और विपक्ष को एकजुट करने की रणनीति भी तैयार की है. दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. भाजपा विधान पार्षद और पार्टी के प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार ने कहा है कि भाजपा के खिलाफ कोई गठबंधन संभव नहीं है. महागठबंधन में कई प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. भाजपा नेता ने कहा कि समाजवादी 6 महीने साथ में नहीं रह सकते और 6 महीने अलग भी नहीं रह सकते. देवेश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव तीन जीरो हैं. ये लोग अगर मिल भी जाए तो राजनीति में कुछ नहीं कर सकते हैं. इनके पास ना ही विजन है ना ही नीति है. वहीं राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि जिस तरीके से बिहार में महागठबंधन बना है. उसी तरीके से राष्ट्रीय स्तर पर भी गठबंधन बनेगा. आज की मुलाकात सुखद रही है और अच्छे नतीजे भी निकलने के आसार हैं. भाजपा नेताओं की बेचैनी बता रही है कि वह विपक्ष की एकजुटता से घबरा गए हैं.