Bihar Budget Session: बिजली दर में वृद्धि के खिलाफ विधानसभा में बीजेपी का प्रदर्शन, मंत्री इसराइल मंसूरी मामले पर सदन में चर्चा की मांग - बिहार में बिजली दर में वृद्धि
पटना: बिजली दर में वृद्धि के खिलाफ बीजेपी सदस्यों ने विधानसभा के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी सदस्य रीगा चीनी मिल को फिर से शुरू करने की मांग कर रहे थे. इसके अलावा किसानों को ओलावृष्टि से हुये नुकसान को लेकर मुआवजा देने मांग भी की गई. बीजेपी के सदस्य विभिन्न मांगों का पोस्टर लेकर काफी देर तक सरकार के खिलाफ विधानसभा पोर्टिको में नारेबाजी करते रहे. बीजेपी के विधायक पवन जायसवाल का कहना था कि रीगा चीनी मिल के लंबे समय से बंद पड़ा है हम लोगों की लंबे समय से मांग रही है. चीनी मेल को फिर से शुरू कराया जाए, लेकिन सरकार का ध्यान उस तरफ नहीं है बिजली दर में बढ़ोतरी कर दी गई है और जो भी वृद्धि दिखाया जा रहा है, उससे भी अधिक बोझ उपभोक्ता पर पड़ने वाला है. इसलिए हम लोग बिजली दर वृद्धि वापस लेने की मांग कर रहे हैं. बिजली दर में 24% से अधिक की बढ़ोतरी की गई है और बीजेपी के तरफ से लगातार इसको लेकर सदन के बाहर और सदन के अंदर सरकार को घेरने की कोशिश हो रही है. ऐसे ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने आश्वासन दिया है कि इस बढ़ोतरी का असर गांव और गरीबों पर नहीं पड़ेगा. बीजेपी के सदस्य किसानों को मुआवजा देने की घोषणा की भी मांग कर रहे थे. पूरे मामले पर जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी कहा कि अब सदन कुछ ही दिन शेष बच गया है इसलिए सरकार मंत्री इसराइल मंसूरी के मामले के साथ कानून व्यवस्था और बिजली दर बढ़ोतरी जैसे मुद्दे पर विशेष चर्चा कराए.