Opposition Unity: 'मोदी की सुनामी में विरोधी पस्त हो जाएंगे', विपक्षी एकता पर सांसद रामकृपाल का तंज - Opposition Unity
पटनाःविपक्षी एकता पर भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने विरोधियों पर निशाना साधा. कहा कि 2024 में देश में पीएम की कोई वैकेंसी नहीं है. पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने कहा विपक्षी एकता कभी नहीं हो पाएगी, क्योंकि सारे चेहरे पीएम कैंडिडेट बनने जा रहे हैं. ऐसे में मोदी की सुनामी में सभी मोदी विरोधी नेता पस्त हो जाएंगे. रामकृपाल यादव ने कहा कि सब बरसाती मेंढक हैं. जनता ने मौका दिया था, लेकिन सत्ता आते ही अपने परिवार और वंशवाद करने में जुट गए है. जनता सब जान चुकी है, इसलिए आने वाले चुनाव में मोदी विरोधी सभी दल पस्त पड़ जायेंगे. मोदी की सुनामी जब आएगी तो उसके लहरों में सारे विपक्षी दल पस्त हो जाएंगे. बीजेपी 300 सीट से कम नहीं जीतेगी. मेरा दावा है कि आने वाले चुनाव में 300 सीट पर बीजेपी जीतने जा रही है. जीरो पर आउट होने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि जो मन में आता है, कहने दीजिए. जनता जान चुकी है, उन्हें वोट की चोट से सबक सिखाएंगे.