Bihar MLC Election: तरैया MLA जनक सिंह बोले- ' BJP उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित' - ईटीवी भारत न्यूज
सारण: बिहार के छपरा में बुधवार को सारण स्नातक क्षेत्र के उम्मीदवार महाचंद्र सिंह और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार धर्मेंद्र कुमार सिंह के पक्ष में बीजेपी नेता और तरैया के विधायक जनक सिंह ने छपरा की मेयर राखी गुप्ता के आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. इसमें जनक सिंह ने कहा कि सारण स्नातक और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी ने बहुत ही सोच समझकर इन दोनों विद्वानों को उतारा है. भाजपा के उम्मीदवारों की जीत लगभग निश्चित है. जनक सिंह ने कहा कि डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह काफी समय से सारण स्नातक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और एक बार उन्हें फिर यह मौका मिलेगा. वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार धर्मेंद्र कुमार सिंह के पक्ष में उन्होंने कहा कि एक युवा नेता हैं और पढ़े-लिखे व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हैं. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उनकी भी जीत सुनिश्चित है. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आज छपरा स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय की स्थापना में उनकी अहम भूमिका रही है. उन्होंने सारण के लिए काफी काम किया है. इसके साथ ही राखी गुप्ता, भाजपा नेता वरुण गुप्ता और महाचंद्र प्रसाद सिंह तथा धर्मेंद्र कुमार सिंह ने भी अपनी बातें रखी.