'बहस करने की जगह शराबबंदी से मौत पर भाग रहे हैं CM', बीजेपी MLA श्रेयसी सिंह का हमला - etv bihar news
बिहार विधानसभा (bihar assembly session) में आज जहरीली शराब से मौत मामले में जमकर हंगामा हुआ. मुख्यमंत्री, बीजेपी सदस्यों के हंगामे पर भड़क गए और विजय सिन्हा के साथ नोकझोंक भी हो गई. जिसके बाद कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. लेकिन जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो मुख्यमंत्री सदन में नहीं आये. जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज और बीजेपी की विधायक श्रेयसी सिंह (BJP MLA Shreyasi Singh) ने 'मुख्यमंत्री सदन में आओ नारा लगाती रही'. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सदन में आकर बहस करनी चाहिए थी. लेकिन वो भाग रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष का माइक बंद कर दिया जा रहा है. ये लोकतंत्र के लिए कितना उचित है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST