Bihar Budget Session: 'बिहार में अपराध उद्योग बढ़ गया है, अपराधी मचा रहे हैं तांडव'- नितिन नवीन - BJP MLA Nitin Naveen
पटनाः बिहार बजट सत्र का आज 12 वां दिन है. आज भी बीजेपी नेता बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर आक्रमक दिख रहे हैं. राज्य में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी विधायक योगी मॉडल को बिहार में लागू करने तक की मांग कर रहे हैं. दरअसल बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जंगलराज की वापसी की बात कही जा रही है. भाजपा विधायक नितिन नवीन ने कहा कि दिनदहाड़े हत्या, अपहरण, और लूट की घटनाएं हो रही हैं, बिहार में अपराध उद्योग बढ़ गया है, इस पर कोई लगाम नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि नीतीश कुमार खुद देख लें कि जब उनकी सरकार हमारे साथ थी तो अपराधी जेल में होते थे, अब जब वो राजद के साथ हैं तो अपराधी तांडव मचा रहे हैं. 2005 से 2010 तक कार्रवाई की गई और उसका असर दिखाई दिया कि बिहार में अपराध में कमी आई. दरअसल बिहार में अपहरण की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.