बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

'मुआवजा नहीं दिए तो नीतीश सरकार का 'गया गंगा' हो जाएगा'- हरिभूषण ठाकुर बचौल - etv bharat bihar

By

Published : Dec 19, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

बीजेपी के फायरब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (BJP MLA Haribhushan thakur bachol ) ने छपरा जहरीली शराब कांड (Chapra Hooch Tragedy) के मृतकों के परिजनों के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है. बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन (winter session of bihar assembly) इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. बचौल ने कहा कि छपरा शराब कांड सरकार की विफलता को दर्शाता है. सरकार जबतक पीड़ितों को राहत नहीं देती है हमारा आंदोलन अनवरत चलता रहेगा. सदन से लेकर सड़क तक हम आंदोलन चलाएंगे. नीतीश कुमार (Haribhushan thakur bachol on cm nitish) की बातों का वैल्यू नहीं है. वह बोलते कुछ हैं करते कुछ हैं. मृतकों के परिजनों को अगर मुआवजा नहीं दिया गया तो नीतीश सरकार का गया गंगा हो जाएगा. बचौल से पूछा गया कि जब बीजेपी जदयू की डबल इंजन की सरकार थी तब भी शराब से मौतें हुई थीं, तब बीजेपी ने मुआवजे के मुद्दे को क्यों नहीं उठाया. इस पर बीजेपी विधायक ने कहा कि उस समय की बात मत कीजिए अभी की बात कीजिए. अभी हम विपक्ष में हैं. जनता की आवाज उठाएंगे. नीतीश कुमार में संवेदना नहीं है. सदन के बाद हमारी लड़ाई सड़क पर चलेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details