स्पीकर से BJP विधायक नाराज, कहा- 'दबाई जा रही है हमारी आवाज' - ईटीवी भारत बिहार
बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मौत के मामले को लेकर बिहार विधानसभा में BJP सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. बीजेपी सदस्यों का आरोप है कि विधानसभा अध्यक्ष उनकी बातों को नहीं सुन रहे हैं. सरकार जानबूझकर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. बीजेपी के सदस्यों का साफ-साफ कहना था कि उनके माइक में आवाज नहीं रहती है और कहीं ना कहीं उन्हें बोलने से रोका जा रहा है. बीजेपी के विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि हमारे नेता प्रतिपक्ष के माइक से आवाज बंद कर दी जाती है. किस परंपरा के तहत सदन को चलाया जा रहा है मालूम नहीं है, पहले कभी भी ऐसे विधानसभा अध्यक्ष नहीं हुए जो विपक्ष की आवाज को ऐसे दबाएं. अगर हम कहें कि जिस तरह से वो सदन की कार्रवाई चला रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है. इस तरह से सदन की कार्रवाई नहीं चलाई जाती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST