Holi 2023: सहरसा में होली मिलन समारोह, BJP विधायक और कार्यकर्ताओं ने खेली होली - BJP MLA and Workers Present At Holi Celebrations
सहरसा:बिहार के सहरसा मेंहर साल की तरह इस साल भी शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान ने जेपी पार्क में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. सभी ने रंगोत्सव का भरपूर आनंद लिया. पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. आलोक रंजन ने समारोह में दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संस्थान का यह बहुत अच्छा प्रयास है. इस त्योहार पर लोग सारे गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे को गले लगाते हैं. इस तरह का आयोजन एकजुटता का संदेश देता है. वही संस्थान के मुख्य संरक्षक अधिवक्ता अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाईयों की विजय का पर्व है. हमें इसकी अच्छाइयों से सीख लेनी चाहिए, यह पर्व आपसी प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है. इस मौके पर लोगों को अपनी आंतरिक बुराईयों को नष्ट कर अच्छाईयों को आत्मसात करनी चाहिए. जबकि नाट्य निर्देशक कुन्दन वर्मा ने संस्थान के उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि कला, कलाकार, साहित्य व संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कृत संकल्पित है.