बिहार

bihar

गिरधारी यादव, राष्ट्रीय महासचिव जदयू

ETV Bharat / videos

Jamui News: 'बीजेपी वॉशिंग मशीन है, जो लोग उसमें जाते हैं धुल जाते हैं'– जदयू - jdu mp Girdhari Yadav

By

Published : Apr 3, 2023, 1:15 PM IST

जमुई: 'भाजपा वाशिंग मशीन है, जो लोग भाजपा में जाते हैं. वे साफ हो जाते हैं. सीबीआई, ईडी उसी के पीछे लगती है, जो भाजपा विरोधी हैं'. ये बातें बांका सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गिरधारी यादव ने चकाई प्रखंड के बघवा गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आज संविधान खतरे में है. संविधान बचाने के लिए एकजुट होकर आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी को सहयोग करें. दरअसल एक जमीन को लेकर चकाई प्रखंड के ठाड़ी और बघवा गांव के ग्रामीण आपस में झगड़ रहे थे. स्थानीय लोगों के बुलावे पर सांसद यहां पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि यह जमीन की लड़ाई नहीं ऊंची साजिश का नतीजा है. स्थानीय नेताओं से सावधान रहना होगा जो विवादित जमीन की खरीदारी करते हैं. सभा को पूर्व मुखिया कमल यादव, नकुल यादव , नूनधन शर्मा, राजेंद्र यादव सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details