Bihar Caste Census: 'जातीय गणना के समर्थन में है बीजेपी' सम्राट चौधरी का दावा - caste census in Bihar
Published : Aug 22, 2023, 11:08 PM IST
पटनाःबिहार में जातीय जनगणना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आज भी भाजपा इसके पक्ष में है. मुख्यमंत्री के निर्णय पर बीजेपी ने भी अपनी सहमति दी थी. बीजेपी के मंत्रियों ने भी इसका समर्थन किया था. नीतीश कुमार की सरकार दूसरे को जेल भेजने का काम करती रही है. न्यायालय को मैनेज करने का उनका आदत रहा होगा. नीतीश कुमार की सरकार लोगों को फंसाती और जेल भेजती है, उसके बाद छुड़ाने का नाटक भी करती है. बीजेपी नाटक करने वाली नहीं है. बगहा और मोतिहारी में धार्मिक जुलूस पर पथराव के मामले पर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में तुष्टीकरण के चक्कर में नीतीश कुमार की सरकार में अपराधी घटनाएं हो रही हैं, पत्थर फेंकने वाला कौन हैं?, क्यों नहीं उसकी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है? नीतीश कुमार जानते हैं, पत्थर फेंकने वाला कौन है, इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही है. इसके अलावा विभिन्न मुद्दों पर सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार पर निशाना साधा.