Chapra News : 'दिल्ली में बैठी उन्मादी और जुमलेबाजों की सरकार को हटाना है'..JDU के भाईचारा कार्यक्रम में बोले जमा खान - Bhaichara Program in chapra
Published : Aug 29, 2023, 6:57 PM IST
छपरा : बिहार के छपरा में जदयू का कारवां इत्तेहाद और भाईचारा कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान और विधान परिषद खालिद अनवर ने छपरा स्थित प्रेक्षागृह में लोगों को संबोधित किया. भाईचारा कार्यक्रम में जमा खान ने कहा कि हम बिहार के सभी जिलों में जाकर कार्यक्रम कर रहे हैं और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि आपसी भाईचारा प्रेम एवं सहयोग बना रहे, जो सहयोग हमने भारत को आजाद करने में दिखाया, वही सहयोग हम लोग लगातार हिंदू मुस्लिम एकता बनाए रखने के लिए करना चाह रहे हैं. केंद्र सरकार में बैठे लोग उन्मादी और जुमलेबाज हैं. 2024 में पूरा देश चाहता है कि केंद्र में हमारी सरकार बने इंडिया की सरकार बने और हमारे नेता प्रधानमंत्री बने. इसके लिए हम बाकायदा अभी से तैयारी शुरू कर चुके हैं और गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं, ताकि जनता दिल्ली में बैठी जुमलेबाजों को सत्ता से बेदखल कर सके.इस अवसर पर सारण जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू,पूर्व उपसभापति और बिहार मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज़ समेत जेडीयू के कई नेता उपस्थित थे.