JP Jayanti : 'जेपी को यातना देने वालों के साथ नीतीश लालू ने हाथ मिला लिया' - BJP - ETV Bharat News
Published : Oct 11, 2023, 10:06 PM IST
पटना : बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी की ओर से जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर बापू सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा के तमाम दिग्गज नेता ने संपूर्ण क्रांति के नायक जेपी को नमन किया और नीतीश कुमार व लालू प्रसाद यादव पर जेपी को ठगने का आरोप लगाया. संपूर्ण क्रांति के नायक जयप्रकाश नारायण जयंती के मौके पर उन्हें याद कर बीजेपी की ओर से आयोजित मिलन समारोह सह स्मृति कार्यक्रम में भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विधान मंडल दल के नेता विजय सिन्हा, रवि शंकर प्रसाद समेत अन्य ने उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जयप्रकाश नारायण चाहते तो प्रधानमंत्री बन सकते थे. उन्हें उप प्रधानमंत्री बनने का भी न्योता मिला, राष्ट्रपति बनने के लिए भी उन्हें ऑफर दिया गया, लेकिन उन्होंने जन सेवा के लिए पद का कभी नहीं पकड़ा. जिस जयप्रकाश नारायण के साथ लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने राजनीति के गुर सीखे और मुकाम हासिल की. आज उन्हीं के सपनों को तिलांजलि दे दी है. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस से हाथ मिला लिया है. यह वही कांग्रेस है जिन्होंने जयप्रकाश नारायण को यातनाएं दी थी, जिसके चलते जेपी की दुखद स्थिति में मौत हुई थी. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण और भाजपा का सपना एक है. भाजपा जहां कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती है वहीं जयप्रकाश नारायण भी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे नरेंद्र मोदी ही कांग्रेस मुक्त भारत बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें : JP Jayanti: 'जिस तरह जेपी ने तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, वैसी ही लड़ाई की जरूरत है अभी देश में'- RJD
ये भी पढ़ें : Tej Pratap Yadav : लोकनायक जयप्रकाश की जयंती पर जेपी आवास पहुंचे तेज प्रताप यादव, श्रद्धांजलि दी.. चरखा भी चलाया