MLC Election: गोपालगंज का BJP उम्मीदवार महाचंद्र प्रसाद ने किया दौरा.. कहा -'काम के बदले मिलेगा समर्थन' - Gopalganj News
गोपालगंज: बिहार में सारण स्नातक चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार आमने सामने हैं. एक दूसरे को पटकनी देने की बात की जा रही है. वहीं भाजपा उम्मीदवार महाचंद्र प्रसाद ने कहा कि मेरे काम के बदले मतदाता मुझे समर्थन देंगे और उनकी आशाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. सारण स्नातक चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है. वैसे वैसे उम्मदीवारों की दिल के धड़कनें बढ़ती जा रही है और अपने-अपने जीत के दावे पेश कर रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी महाचंद्र प्रसाद ने स्थानीय होटल में पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से हमने जनता के लिए कई विकास के कार्य किए. जिसके बदले हमारे मतदाताओं ने एक बार फिर मन बना लिया है और पूर्ण बहुमत से मुझे समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन का नेतृत्व दिखता नहीं है. एनडीए और महागठबंधन की तुलना करेंगे तो दोनों में बहुत अंतर दिखाई देगा. लोग 36 वर्ष और 6 वर्ष की समीक्षा कर रहे है. 36 वर्ष की समीक्षा में मतदाताओं ने कहा कि महाचन्द्र प्रसाद के कार्यकाल स्वर्णिम रहा है.