Gopalganj News: हिंदुओं के पर्व पर स्कूलों में छुट्टी कम करने के विरोध में BJP ने फूंका CM का पुतला - गोपालगंज में सीएम का पुतला फूंका
Published : Sep 2, 2023, 8:08 PM IST
गोपालगंज: भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आज शनिवार को सरकारी स्कूलों में हिंदुओं के पर्व पर छुट्टी खत्म करने के विरोध में मौनिया चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इस दौरान भाजपा नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली. पुतला दहन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष संदीप गिरी ने किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने सीएम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारा लगाते हुए सरकारी स्कूलों में हिंदुओं के पर्व पर छुट्टी खत्म करने का विरोध किया. पूर्व खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षकों को परेशान करने के इरादे छुट्टी खत्म कर दी है. सरकार ने तुगलकी फरमान जारी कर शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती की. हिंदुओं के पर्व में छुट्टियों की कटौती करना तुष्टीकरण की राजनीति है. उन्होंने कहा कि हिंदू एक बहुसंख्यक समाज है. मुख्यमंत्री ने इस समाज के लोगों की भावनाओं का अपमान किया है.