बिहार

bihar

दिल्ली से लौटे नीतीश कुमार

ETV Bharat / videos

Bihar Politics : दिल्ली से पटना लौटते ही बोले नीतीश- 'हमारा कोई पॉलिटिकल प्रोग्राम नहीं था', बीजेपी हमलावर - सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Aug 17, 2023, 11:11 PM IST

पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली गए तो बिहार में उनके दौरे को लेकर कयास शुरू हो गए. उनके दिल्ली पहुंचते ही सियासी हलचल भी तेज हो गई. इसी बीच कयास लगाए जाने लगे कि केजरीवाल समेत दूसरे विपक्षी नेताओं से नीतीश की मुलाकात का कार्यक्रम है. जब नीतीश पटना लौटे तो उन्होंने किसी भी पॉलिटिकिल मुलाकात के शेड्यूल से ही इंकार कर दिया. वो बोले मैं तो आंख दिखाने आाया था. नीतीश के दौरे को लेकर बीजेपी ने निशाना साध दिया. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने चुटकी देते हुए कहा कि नीतीश खाली हाथ लौटे हैं. इनको किसी ने भाव नहीं दिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जो कहा वो इन तस्वीरों से समझा जा सकता है. लालू से मिलने खुद राहुल गांधी घर तक पहुंचे थे.लेकिन नीतीश के दिल्ली पहुंचने के बाद भी मुलाकात न होने से सवाल खड़े होते हैं. विपक्षी एकता की बैठक भी इसी महीने होने वाली है ऐसे में इस सियासी घटनाक्रम का इशारा क्या है? ये भविष्य के गर्त में छिपा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details