Matic toppers 2023: दूध बेचने वाला का बेटा बना जिला टॉपर, IAS बनकर करना चाहता है देश सेवा
पटनाःबिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट (Matric Result 2023) जारी हो गया है. पटना के मसौढी में दूध बेचने वाला का बेटा बिट्टू कुमार जिला टॉपर बन गया वहीं, करण कुमार जिला में अहम स्थान लाया है. बिट्टू कुमार को 500 में 472 अंक व करण कुमार को 469 अंक आया है. बिट्टू कुमार ने कहा कि यूपीएससी कर देश की सेवा करना चाहता है. महक एक कम अंक रहने कारण स्टेट टॉपर में शामिल नहीं हो पाए है. मसौढ़ी प्रखंड के तिनेरी गोपालपुर के नागेंद्र कुमार के बेटे करण कुमार ने 469 अंक लाकर जिला के टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है. गणित विषय में 100 अंकों में से 100 अंक प्राप्त किया है. बाकी सब विषयो मे 95 अंक प्राप्त किया है. जिला टॉपर करण कुमार और बिट्टू कुमार यूपीएससी पास कर देश की सेवा करना चाहता है. दोनों के माता-पिता गदगद हैं. पूरे गांव में खुशी का माहौल है.