बिहार

bihar

Ashok jayanti

ETV Bharat / videos

Ashok jayanti: नीतीश ने नालंदा यूनिवर्सिटी को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, केंद्र सरकार पर लगाये आरोप - पटना में सम्राट अशोक जयंती

By

Published : Mar 29, 2023, 9:55 PM IST

पटना: सम्राट अशोक की जयंती (Birth Anniversary of Emperor Ashoka) के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तक्षशिला और नालंदा विश्वविद्यालय की चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान जाकर हम तो तक्षशिला भी घूम आए हैं. एक एक चीज देख लिया वहां. बिहार में जो नालंदा विश्वविद्यालय है उसको भी पुराना गौरव दिलाने की कोशिश की है. उस समय जो केंद्र में सरकार थी उनसे स्वीकृति दिलवाया, सब कुछ तय करवाया. लगभग 500 एकड़ जमीन भी उपलब्ध करा दी, लेकिन अब विस्तार का काम कुछ नहीं हो रहा है. अपना ही काम लोग कर रहे हैं. अब तो नालंदा विश्वविद्यालय की बिल्डिंग भी बन गई है. हम तो चाहते हैं विस्तार हो. पहले जिस प्रकार से देश दुनिया के लोग आते थे 10 हजार से अधिक स्टूडेंट पढ़ते थे दूसरे देशों के भी छात्र आते थे. हम लोग तो चाहते हैं फिर से इंटरनेशनल बने, लेकिन अब कोई काम हो नहीं रहा है. हम तो अपना काम कर ही रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details