बिहटा नगर परिषद चुनाव में दिखा मतदाताओं का उत्साह, 120 वर्षी महिला ने भी किया मतदान - Nagar Nikay Chunav 2022
बिहार में पहले चरण का नगर निकाय चुनाव (Bihar Nagar Nikay Chunav 2022) शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव के दौरान मतदातओं में गजह का उत्साह दिखा. नगर परिषद बिहटा (Bihta Nagar Parishad Election) के 27 वार्डों के लिए 52 बूथों पर वोटरों ने अपना मतदान किया. बूथ संख्या-8 पर 120 वर्ष की इनामती कुंवर नामक बुजुर्ग महिला और दिव्यांग युवक बिरजू मोची अपने परिवार के साथ मतदान किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST