बिहार विधान परिषद में झंडोत्तोलन, सभापति ने वीर शहीदों को किया याद - बिहार न्यूज
बिहार विधान परिषद परिसर में आज सभापति Awadhesh narayan singh ने आजादी के अमृत महोत्सव पर झंडोत्तोलन किया है. झंडोतोलन में सदन के कई सदस्य भी मौजूद रहे. झंडोत्तोलन के बाद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव है, सभी लोग इस पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. हमारे देश की जनता हर्षोल्लास के साथ मना रही है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमें उन वीर शहीदों को याद रखना चाहिए जिन्होंने अपना बलिदान देकर हमारे देश को स्वतंत्रता दिलाई. सभापति ने कहा कि हमारा देश आगे बढ़ रहा है और हम चाहते हैं कि शताब्दी वर्ष आते-आते इतना आगे बढ़े कि विश्व में देश का बड़ा नाम हो. सभी क्षेत्रों में हमारा देश आगे बढ़ रहा है और जो उद्देश्य लेकर कार्य किया जा रहा है हम और आगे बढ़ेंगे. हमारे देश के युवाओं में काफी उत्साह है और लगातार युवा देश को आगे बढ़ाने में लगे हैं. हम उन युवाओं को भी अपने तरफ से शुभकामना देते हैं कि वे अपने देश को और भी प्रगति के पथ पर अग्रसर करें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST