बिहार

bihar

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

Bihar Monsoon Session 2023: मानसून सत्र के पहले दिन बीजेपी हमलावर, तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग - undefined

By

Published : Jul 10, 2023, 11:13 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. पहले दिन ही मानसून सत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमलावर हो गई. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए इस्तीफा की मांग की. विपक्ष ने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार से सवाल की. सत्र की शुरुआत में नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के साथ गाड़ी में पहुंचे. इसको लेकर भी हंगामा मचा रहा. खासकर नौकरी के बदले जमीन मामले को लेकर तेजस्वी यादव पर हमला करती रही. मानसून सत्र का पहला दिन ही हंगामेदार रहा. इधर, महागठबंधन सरकार का कहना है कि हर मुद्दे पर बात की जाएगी. बता दें कि विपक्षी मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही हंगामे के मुड में थी. खासकर अभी बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर मुद्दा छाया हुआ है. इन तमाम मुद्दों पर मानसून सत्र में सरकार को घेरने की योजना है. देखना होगा कि आगे क्या क्या होता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details