Bihar News : 'बिहार ने अपने बूते गरीबी कम किया'..बिहार सरकार के मंत्रियों का केंद्र पर पक्षपात का आरोप - वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी
पटना : नीति आयोग की रिपोर्ट आने के बाद से जदयू मंत्रियों की तरफ से लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया जा रहा है कि बिहार सरकार अपने संसाधनों के बूते है. पूरे देश में सबसे अधिक गरीबी कम की है. इसमें केंद्र सरकार का कोई योगदान नहीं है. बीजेपी के नेता जलनवश बिहार सरकार के काम की तारीफ नहीं कर रहे हैं. बीजेपी के नेता बताएं कि कौन सी ऐसी योजना है जो बिहार को अन्य राज्यों से अलग मिली है. बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और योजना विकास मंत्री विजेंद्र यादव ने आज एक बार फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धि बताइए और केंद्र सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा नीति आयोग ने रिपोर्ट जारी की है बिहार की स्थिति सबसे बेहतर है. राष्ट्रीय औसत से दोगुना दर से बिहार में गरीबी घटी है. राष्ट्रीय स्तर पर गरीबी घटने का दर 9.8 है. बिहार का दर 18.13 प्रतिशत है. इसका श्रेय नीतीश कुमार को देना चाहिए. बीजेपी के नेता इसका भी श्रेय केंद्र को दे रही है. बिहार को मदद के नाम पर एक भी योजना केंद्र की नहीं है. बिहार के हिस्से को आज मदद बता रहे हैं. बीजेपी के लोग बताए बिहार को आजतक क्या दिया. वित्त मंत्री ने केंद्र पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आज केंद्र हर साल 5 फीसदी राशि कम देने की योजना बनाई है. ऐसी अनूठी योजना सिर्फ मोदी सरकार की हो सकती है. शिक्षकों के वेतन में 80 फीसदी सिर्फ बिहार खर्च कर रहा है.