Bihar Diwas 2023: पटना के गांधी मैदान में मची है धूम, देखें VIDEO... - Bihar News
पटनाःबिहार दिवस को लेकर पटना के गांधी मैदान में धूम मची है. 22 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम का बुधवार को आगाज हो गया. सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ राज्य के तमाम विभागों के मंत्री ने इसका उद्घाटन किया. गांधी मैदान में विशेष रूप से तैयार किए गए बिहार दिवस के आयोजन स्थल में कृषि विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग, श्रम विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, भूमि एवं राजस्व सुधार विभाग के साथ ही शिक्षा विभाग के विशेष स्टॉल लगाए गए हैं. बिहार दिवस की धूम केवल गांधी मैदान तक ही सीमित नहीं थी. बल्कि ट्विटर पर भी #बिहार दिवस ट्रेंड कर रहा था. दुनिया देश और दुनिया में तमाम जगहों पर फैले हुए बिहारी इस हैशटैग के साथ ही बिहार दिवस की शुभकामनाएं दे रहे थे साथ ही साथ अपनी माटी की खुशबू के बारे में अपने जज्बात को भी बयान कर रहे थे.