Bihar Politics : 'जातीय जनगणना को नीतीश सरकार ने बनाया राजनीतिक स्टंट'.. BJP सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का आरोप - बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
Published : Oct 5, 2023, 3:30 PM IST
पटना :बिहार की राजधानी पटना स्थित एयरपोर्ट पर गुरुवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए पहुंचे सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बातचीत के दौरान बिहार में जातीय जनगणना की रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने साफ शब्दों में इसे राज्य सरकार का राजनीतिक स्टंट बताया. उन्होंने कहा कि हमलोग हमेशा इसके समर्थन में हैं, लेकिन इसे जिस तरह से सूबे की सरकार ने प्रस्तुत किया, उससे साफ प्रतीत होता है कि यह एक राजनीतिक स्टंट है. बिहार में जो जातीय गणना हुई है उसमें आर्थिक सर्वे की भी बात थी, लेकिन आर्थिक सर्वे जारी नहीं किया. आप खुद समझ लीजिए बिहार सरकार क्या चाहती है. किस तरह से राजनीति नीतीश कुमार और लालू यादव बिहार में कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह जातीय गणना कराया गया है. निश्चित तौर पर गलत है. अब जिनकी जितनी हिस्सेदारी उनकी उतनी भागीदारी की बात कही जा रही है. नीतीश कुमार इतना दिन कहां थे उन्हें नहीं पता था कि किस जाति के लोग कितने थे और कौन जाति के लोग अभी भी काफी गरीब हैं नीतीश कुमार ने कभी यह नहीं सोचा और कभी भी उनका लाभ पहुंचाने का कोशिश नहीं किया उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ और सिर्फ दिखाओ करते हैं सच्चाई क्या है वह बिहार की जनता जानती है किस तरह से छोटे भाई और बड़े भाई ने बिहार को लूटने का काम किया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि उन्होंने कहा कि जिस तरह का वक्तव्य महागठबंधन के नेता दे रहे हैं. उसे तो स्पष्ट है कि वह लोग जाति की गिनती कर उसका लाभ लेने की कोशिश बिहार में कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता वैसी नहीं है.
ये भी पढ़ें : Kailashpati Mishra Birth Anniversary: जेपी नड्डा आज आएंगे पटना, अगड़ी जाति के वोटरों को साधने की कोशिश
ये भी पढ़ें : JP Nadda Bihar Visit : बापू सभागार पहुंचे जेपी नड्डा , कैलाशपति मिश्र की जयंती समारोह में करेंगे शिरकत