बिहार

bihar

छपरा में तीन दिवसीय युवा उत्सव

ETV Bharat / videos

बारिश के बीच छपरा में युवा उत्सव का जलवा, दूसरे दिन बिहार के कलाकारों ने लूटी महफिल - minster jitendra kumar rai

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 7:33 AM IST

छपरा:कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा छपरा में तीन दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन के दूसरे दिन पूरे बिहार से आए कलाकारों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी. छपरा में हो रही बारिश के बाद भी कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत हुए और काफी मात्रा में दर्शक भी उपस्थित रहे. छपरा में युवा उत्सव में कलाकारों ने गजल गायन, वादन, नाटक, एकांकी, दादरा, ठुमरी गीत-संगीत की प्रस्तुति की. गौरतलब है कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय ने बुधवार को किया था. बता दें कि बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं विभाग के द्वारा कलाकारों और खिलाड़ियों को विशेष सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. हर जिले में संगीत स्कूल खोलने की घोषणा भी मंत्री जितेंद्र राय ने की थी. इसके साथ ही खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण हेतु सभी प्रखंड में प्रशिक्षण केंद्र और स्टेडियम बनाए जाने की बात भी कला संस्कृति मंत्री ने की थी. गौरतलब है कि कलाकारों और खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही खिलाड़ियों को मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत विभिन्न विभागों में नौकरी दी गई है. बता दें कि इस युवा उत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें:छपरा में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ, बोले मंत्री जितेंद्र राय- 'सभी जिलों में होंगे म्यूजिक स्कूल'

Buxar News: युवा उत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, छात्रों ने अपने हुनर का किया प्रदर्शन

Gopalganj News: जिला स्तरीय युवा उत्सव को लेकर कार्यक्रम, प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से जीता सभी का दिल

Bhagalpur News : भागलपुर में युवा उत्सव शुरू, 2 दिनों तक जमेगी नृत्य-संगीत की महफिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details