Patna News: भोपाल से चलकर महिला रेसलर आशा मालवीय साइकिल से पहुंची पटना, कई राज्यों का कर चुकीं हैं भ्रमण - भोपाल महिला रेसलर आशा मालवीय
पटनाः भोपाल के छोटे से गांव नाटाराम रामगढ़ की रहने वाली 24 वर्षीय आशा मालवीय अपने साइकिल से देश भ्रमण का लक्ष्य लिए दानापुर कैंट पहुंची. साइकिल से एक नवंबर से 14 राज्यों का सफर पूरा कर यहां पहुंची है. जिनका 25000 किमी का सफर पूरा करने का लक्ष्य है.उन्होंने अपना सफर अपने राज्य मध्य प्रदेश से शुरू कर गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, रांची , कोलकाता व सिक्कम होते हुए बिहार के पटना व दानापुर पहुंची. आशा मालवीय ने कहा कि इस देश की लड़कियां खुद को असुरक्षित समझती हैं. इसलिए उन्हें बाहर जाने में डर लगता है. लेकिन अगर आपको खुद की सुरक्षा का अंदाजा है तो कोई भी खतरा आपको छू नहीं सकता. मैं देश की महिला समाज को वह रोशनी दिखाना चाहती हूं.. रास्ते में कई अनुभव हुए हैं. कभी आम लोगों ने खतरे में मदद का हाथ बढ़ाया है तो कभी रास्ते में साइकिल खराब हो गई है. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी, बल्कि रात भर साइकिल चलाकर अपने गंतव्य तक पहुंची.