संस्कृति समागम के चौथे दिन भोजपुरी सुपर स्टार कल्लू और देवी ने श्रोताओं को झुमाया, देखें VIDEO - परम पूज्य श्री जीयर स्वामी जी
बक्सर में आयोजित सनातन संस्कृति समागम (Sanatan Sanskriti Samagam in buxar) के चौथे दिन सनातन संस्कृति समागम यज्ञ स्थल पर दीप प्रज्ज्वलित कर परम पूज्य श्री जीयर स्वामी जी ने मंत्रोच्चारण के साथ श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ का शुभारंभ किया. इस समारोह में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अपनी धर्मपत्नी के साथ मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए. इस समारोह में देश के दिग्गज राजनेता से लेकर कलाकार सभी शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी सुपर स्टार अरविंद अकेला उर्फ कल्लू और लोक गायिका देवी ने भी अपनी कला की प्रस्तुति दी. अपने पसंदीदा कलाकारों की आवाज पर लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST