''नशा में डर है.. नशा जहर है.. जीते जी मर जाना.. '' छात्रा ने गाकर की शराब छोड़ने की अपील - bhojpuri song of girl student on liquor ban
रोहतास: शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार अपने तरीके से लोगों को जागरूक करने रही है. इसके लिए कई तरह के कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. लेकिन रोहतास में एक सरकारी स्कूल की छात्रा इन दिनों भोजपुरी में गीत गाकर लोगों से शराब का नशा न करने को लेकर जागरूक कर रही है. ऐसे में इस छात्रा का भोजपुरी में गीत गाते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो (Bhojpuri song on liquor ban going viral in Rohtas) रहा है. दरअसल तिलौथू के अलीगंज के रहने वाले नंदकिशोर सिंह की पुत्री सलोनी मध्य विद्यालय पतलूका की छात्रा है. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह भोजपुरी गीतों के माध्यम से समाज की कुरीतियों पर प्रहार करती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST