'दिल मे हो तुम,आंखों में तुम बोलो तुम्हे कैसे चांहु', भोजपुर एसपी का नया अवतार देख लोग हुए दिवाना - bhojpur sp viral singing song
भोजपुर के एसपी संजय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया (Bhojpur SP singing song viral video) पर खुब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एसपी साहब 1987 में रिलीज हुआ गाना 'दिल मे हो तुम,आंखों में तुम बोलो तुम्हे कैसे चांहु' को गुनगुनाते हुए नजर आए. भोजपुर एसपी के इस नए अंदाज को लोग खुब पसंद भी कर रहे हैं. दरअसल 25 नवंबर को जिलाधिकारी राज कुमार के शादी की 19वीं सालगिरह थी. इसी मौके पर डीएम के आवासीय परिसर में ही पूरा कार्यक्रम आयोजित था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST