Patna News: 14 अप्रैल को जदयू का सम्मलेन, भीम चौपाल के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक - Bihar News
पटनाःबिहार के पटना में भीम चौपाल का आयोजन जनता दल यूनाइटेड की ओर से किया गया. मसौढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि जब से नीतीश कुमार बिहार की सत्ता संभाली है, तब से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है. 2005 में जब बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी तो सालाना बजट 32000 का था अब यह बढ़कर 264000 करोड़ हो गया है. बताया कि भीम चौपाल के माध्यम से आगामी 14 अप्रैल को कई जगह पर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जगह-जगह भीम चौपाल लगाकर समाज के लोगों को समझाने की कोशिश में जुटे हैं. जदयू बैठक के कार्यक्रम में जिला सचिव नूतन पासवान, खुशबू रानी, शिल्पी ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष लालमोहन सिंह, पाटन सिंह, रिंकू मुखिया, नागेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे. इस दौरान लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है.