बेतिया में धूमधाम से मना भाई दूज का पर्व, देखें VIDEO - Bhai Dooj celebrated in Bettiah
भारतीय संस्कृति में भाई-बहन के रिश्ते को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. बेतिया में दीपावली के 2 दिन बाद भाई-बहन का त्यौहार भैया दूज धूमधाम से मनाया जा रहा है. भैया दूज में बहन अपने भाई के लिए उपवास रखती है और भाई के दीर्घायु होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है. मान्यता है कि बहन भाइयों को गोधन पर चढ़ाया गया चना खिलाकर बज्र होने की कामना करती है. इस दिन महिलाएं अपने जीभ पर कांटे को चुभा कर अपने भाई को पहले श्राप देती है इसके बाद उन्हें जीवित करती हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST